#50 Hindi Love Quotes Share to Your Partner
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने.
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”
Hindi Love Quotes
वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”
आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।
इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।
जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।
मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
Hindi Love Quotes for GF
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए.
तुझसा नहीं तू चाहिए!
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे.
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं!
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
Hindi Love Quotes for Him
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई.
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं.
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है.
अच्छा लगता है. जब मेरे बिना कुछ कहे. बस मुझे देख कर. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं.
Hindi Love Quotes for Her
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
जो दिल के ख़ास होते हैं.
वो हर लम्हा आस पास होते हैं.
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा
अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
Hindi Love Quotes for Husband
सुनो जाना
आज़ादी के दिन भी मुझे
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ.
सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं
मेरी ख्वाहिशें हजारों है.
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.
Hindi Love Quotes for Instagram
जिस्म से नहीं,
रूँह से तुम्हे चाहते है
मौत तो मुक्कमल है,
एक दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है.
मैं इश्क़ हूँ, तू ज़िद्द है ,
मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही
और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
सुन तो,ज़रा
तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,”
और ये तब तक रहेंगी,जब तक ये आँखे खुली हैं
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो.
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी. तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के. ख्यालों में भी शामिल हो !!
जिन्दगी की बस इतनी है दुआ, जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह!!!