Best #50 Hindi Love Quote for Her
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
प्यार तो दिल से होना चाहिये…. किस्मत ~ का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है
सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी.
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी..
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ..बस यही तो जिंदागनी हैं
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर….
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है
ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये उसे जो इस दिल में रहता है
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.।
तुम्हें हमारे दिल ने हज़ारों में से एक चुना हैं,
इसीलिये मेरा प्यार, तेरे लियें लाखों गुना हैं,
ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी
मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो
मेरी जान को हमेशा खुश रखना
ए खुदा उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना.
Quote on Love and Love Quote for Her
ना जाने इतनी मोहब्बत कैसे हो गयी तुमसे,
जब जब तुम्हे देखता हूँ और कुछ देखने का मन ही नहीं करता !
ये जो तेरे बगैर खालीपन_लगता है ना.
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के…
दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करता रहु
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
ना ज़मीन चाहिये ना जायदाद”
मुझे तो बस तेरी ज़िंदगीका हर पल चाहिये, वो भी अभी के अभी..
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर
उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
बोल दूँ ?? क्या वो बात.. जो जाने कब से ज़ुबा पे है..
प्यार है.. इकरार है.. हाँ, तुमसे है.. बेहिसाब है.. बेइन्तिहाँ हैं
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ….
मेरे लिए बहुत खास हो तुम
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता
Quote About Love Hindi Love Quote for Her
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें….
तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये
सुनो…जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल कीधड़कनों में रहते हैं
नींद आने की दवाईयां हजार है…
ना आने के लिए इश्क काफी है..
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं.
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं.
उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा दुनिया का पता नही बस तुम्हे देख कर जी रहे हैं
चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा
दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ.
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है !!
मुझे देखने वाले तो लाखों है लेकिन
मेरी नजर मै जो समाया वो करोडो मै एक है..
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी…
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं”!
Best Hindi Quote for love
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों, नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी, हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!
मेरी एक ही जान है और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए.. तुझसा नहीं तू चाहिए!
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा, मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं, तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
Hindi Short Love Quote for Her
“सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे ,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना”
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी , तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं, पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे … बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे, बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
जो दिल के ख़ास होते हैं…वो हर लम्हा आस पास होते हैं.
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ, मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।